आंद्रेएव लियोनिद निकोलएविच (१८७१-१९१९) रूस के सुप्रसिद्ध नाटयकार एवं उपन्यासलेखक जिनका रूसी कथासाहित्य में एक विशिष्ट स्थान है। आई.डब्ल्यू. श्क्लोवस्की ने उनकी तुलना गोगोल से की है। उनकी सर्वप्रिय रचनाएँ 'दि रेड लाफ' (१९०४), 'दि लाइफ ऑव मैन' (१९०६), जो एक रूपक अथवा प्रतीक नाटक है, 'दि सेवेन दैट वेयर हैंग्ड' (१९०८) तथा 'ही हू गेट्स स्लैप्ड हैं, जिनमें से अंतिम का शीर्षक जितना ही रोचक है उतना ही तत्कालीन सामाजिक जीवन के चित्रांकन में कटु है।

(चं.म.)