असित (१) महर्षि कण्व के आश्रम में दुष्यंत और शकुंतला के प्रेम विवाह से उत्पन्न पुत्र जो भरत के नाम से विख्यात है। असित, सर्वदमन और भारत दौ:षंति इसके अप्रचलित नाम हैं। इनके भरत नाम पर ही इस देश का नाम भारत पड़ा।

(२) असित काश्यप अथवा असित देवल---एक सूक्तद्रष्टा। काश्यप का पुत्र तथा हिमालय की कन्या एकपर्णा का पति। (स.)