अल्बुकर्क न्यू मेक्सिको (संयुक्त राज्य, अमरीका) का सबसे बड़ा नगर है, जो समुद्रतल से १९६ फुट की ऊँचाई पर रिओग्रांडें नदी के पूर्वी किनारे पर स्थित है। इसकी स्थापना १७०६ ई. में प्रांत के गवर्नर डॉन फ्रांसिसको कुअरबो वाइ वाल्डेस द्वारा हुई। यहाँ पर अनेक क्षयचिकित्सालय हैं। पशुपालन तथा काष्ठउद्योग मुख्य धंधे हैं। लकड़ी, लोहे तथा मशीन की दूकानें, ऊन, रेलवे तथा कृषि संबंधी सामान बनाने के कई कारखाने हैं। यहाँ पर न्यू मेक्सिको का विश्वविद्यालय १८९२ ई. में स्थापित हुआ। जनसंख्या २,४३,७५१ (१९७०) है।
(न.ला.)