अल्टाई पर्वत मध्य एशिया में रूस, चीन तथा मुख्यत: पश्चिमी मंगोलिया में स्थित पर्वतश्रेणियों का एक समूह है, जो इरतिश नदी और जुंगारियन तलहटी से लेकर उत्तर में साइबेरियन और सयान पर्वतों तक फैला हुआ है। प्रधान अल्टाई पर्वत (एकताघ श्रेणियाँ) उत्तर में कोब्डो द्रोणी (बेसिन) और दक्षिण में हरतिश द्रोणी को पृथक् करता है। ९४° पू.दे. के पास इसकी दो निम्न समांतरगामी, श्रेणियाँ पूर्व की ओर जाती हैं और वनों से आच्छादित हैं (६५००¢ ८१५०¢ वृक्षपंक्ति), जबकि पश्चिमी श्रेणी हिमानी शिखरों से पूरित है। इन पर्वतों में मुख्यत: सीसा, जस्ता, चाँदी, थोड़ा लोहा, कोयला एवं तांबा पाया जाता है। अल्पाइन क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पेड़े पौधे तथा जीवजंतु विद्यमान हैं।
(का.ना.सिं.)