अलीपुर द्वार पश्चिमी बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में इसी नाम के सब डिवीजन का प्रमुख नगर है (स्थिति : २६° २९¢ उ.अ., ८९° ३२¢ पू.दे.)। यह काटजानी नदी के उत्तरी तट पर बसा है और कूचबिहार रेलवे का स्टेशन है। जलपाइगुड़ी एवं बक्सा नगरों से भी यह पक्की सड़कों द्वारा जुड़ा है। आवागमन की सुविधाओं के कारण यह अपने क्षेत्र का उन्नतिशील व्यापारिक केंद्र हो गया है। यहाँ काटजानी नदी के पुराने छोड़े हुए मार्गों में झीलें बन गई हैं। यह स्थान अस्वास्थ्यकर है और यहाँ मलेरिया का भयानक प्रकोप है। इस कस्बे का नाम कर्नल हिदायत अली खां के नाम पर पड़ा। (का.ना.सिं.)