अरूपुफोट्टै तमिलनाडु में रामनाथपुरम् (रामनद) जिले के इसी नाम के तालुके का प्रमुख नगर है (स्थिति: ९° ३१¢ उ.अ., ७८°¢ पू.दे.)। यह जिले के प्रमुख, उन्नतिशील, व्यावसायिक एवं व्यापारिक केंद्रों में से एक है। यहाँ के निवासियों में सेदान नामक जाति के जुलाहे एवं शानान व्यापारिक लोग प्रमुख हैं। सूती कपड़ा बुनने एवं रंगने का धंधा यहाँ प्रमुख है, जिसका तैयार माल कोलंबों, सिंगापुर एवं पेनांग को निर्यात होता है। १९०१ ई. में इसकी जनसंख्या २३,६३३ थी, जो सन् १८८१ की जनसंख्या की तुलना में दूनी थी। इस नगर को, निकटतम रेलवे स्टेशन विरूद्रनगर से १३ मील दूर होने के कारण, यातायात की कठिनाई थी, लेकिन अब पक्की सड़कों द्वारा चतुदिंक् संबंध स्थापित हो गया है। (का.ना.सिं.)