अरुंधती सप्तर्षिमंडल के साथ वसिष्टपत्नी अरुंधती का नाम संलग्न है। यह छोटा सा नक्षत्र, जिसे पाश्चात्य ज्योतिर्विद 'मॉर्निग स्टार' अथवा 'नॉर्दर्न क्राउन' कहते हैं, पातिव्रत का प्रतीक माना जाता है। विल्सन प्रभृति पाश्चात्य कोशकारों की यह धारणा कि अरुंधती शायद सभी सप्तर्षियों की पत्नी थीं, भ्रामक है। (चं.म.)