अरक्कोणाम् तमिलनाडु के उत्तर आर्काडु जिले में इसी नाम के ताल्लुके का प्रमुख केंद्र है (स्थिति: १३५' उ.अ. एवं ७९ ४०'पू.दे.)। रेलवे जंकशन होने के कारण यह नगर तीव्र गति से उन्नति कर गया है। यह मद्रास रेलवे की उत्तर पश्चिमी एवं दक्षिण पश्चिमी लाइनों का केंद्र तथा दक्षिणी रेलवे की प्रमुख लाइन के चेंगलपट्टु नामक स्थान से निकलनेवाले शाखा-रेल-मार्ग का अंतिम स्थान भी है। १९०१ई. में इसकी जनसंख्या ५,३१३ थी, जिसमें अधिकांश रेलवे कर्मचारी थे। १९४१ई. में यह १५,४८४ थी, जो सन् १९५१ तक के दशक में बढ़कर २३,०३२ हो गई। इसमें लगभग २५% लोग यातायात के धंधे में लगे थे। नगर का प्रशासन पंचायत द्वारा होता है। (का.ना.सिं.)