अबीजाह (पुरानी पोथी का एक नाम)--बाइबिल के पुराने अहदनामे में अबोजाह नाम के नौ विविध व्यक्तियों का उल्लेख आता है। इनमें प्रमुख हैं:

(१) जूदा के राजा रिहोबेस का पुत्र और उत्तराधिकारी (९१८-९१५ ई.पू. तथा (२) सैमुअल का दूसरा पुत्र। अबीजाह और उसका भाई जायल दुराचरण के अपराध में वीरशेवा में दंडित हुए थे।

(वि.ना.पां.)