अबादान शत्तुलअरब (ईरान) के डेटा में अबादान नामक द्वीप तथा इसी नाम का एक नगर भी है (स्थिति : ३०रू २१फ़ उ.अ. ४८रू १७फ़ पू.दे.)। अबादान द्वीप अरबों में जज़िरतुलखिधर के नाम से प्रसिद्ध है। बाहमिशिर नदी के किनारे उस नाम के फकीर का मकबरा बना है। १९०९ में ऐंग्लो ईरानियन ऑयल कंपनी लिमिटेड ने इस द्वीप के बारिम बबरदाह गाँवों में अपने तेल की पाइप लाइन का स्टेशन स्थापित किया जाए अब अबादान के नाम से प्रसिद्ध है। यहाँ से तेल का निर्यात तथा मशीनों का आयात होता है। यहाँ से मोहमेरा (९ मील) तक और यहीं से अहवाज (६८) तथा उसके आगे ६८ मील पर स्थित मस्जिद सुलेमान तक सड़क गई है। जनसंख्या २,७०,७२६ (१९६६) है।