अनामलाई विश्वविद्यालय तमिलनाडु राज्य में अनामलाई नगर (दक्षिण अरकॉट) में स्थित है। इसकी स्थापना १९२८ ई. में हुई थी। यह केवल आवासिक (रेज़ीडेंशियाल) तथा शैक्षणिक (टीचिंग) विश्वविद्यालय है। इसमें कुल २९ विभाग हैं जिनमें से सभी अनामलाई नगर में ही स्थित हैं। प्रांतीय स्तर का विश्वविद्यालय होने के कारण इसके कुलाधिपति तमिलनाडु के राज्यपाल हाते हैं। 'अनामलाई यूनिवर्सिटी रिसर्च जरनल' तथा 'अनामलाई यूनिवर्सिटी मैगजीन' इस विश्वद्यािलय से प्रकाशित होते हैं। (कै.चं.श.)