अनल (१) का पर्याय है 'अग्नि' या आग। अष्टवसुओं में से पंचम वसु को अनल की संज्ञा प्राप्त है।
(२) अनल माली नामक राक्षस का पुत्र और विभीषण का मंत्री था। (विशेष द्र. अग्नि एवं अग्निदेवता)। (कै.चं.श.)