अनंतपुर भारतीय संघ में स्थित तमिलनाड़ु प्रांत के अनंतपुर जनपद स्थित है। यह नगर बेलारी से ६२ मील दक्षिणपूर्व दिशा में स्थित है। अनंतपुर जिले का क्षेत्रफल ६,७३४ वर्ग मील है। इसका दक्षिणी भाग पर्वतीय तथा शेष पठारी है। नगर में दाल, चावल तथा आटा की मिलें, कपास के गट्ठे बनाने के कारखाने एवं तेल तथा चमड़े के व्यवसाय मुख्य हैं। अनंतपुर दक्षिण रेलवे का स्टेशन है तथा सड़कों द्वारा अन्य स्थानों से संबद्ध है। (ह.ह.सिं.)