अदाद बाबुली-असूरी-देव परिवार का तूफान का देवता रंमान। रंमान नाम इस देवता का बाबुल में प्रचलित था और अदाद असूरिया में। अनुकूल रहने पर वह जल बरसाकर भूमि उर्वर करता है, पर साथ ही क्रुद्ध होने पर वह तूफान चलाकर विध्वंस भी करता है। मूर्तियों में उसके हाथ में वज्र या बिजली होती है। अदाद का उल्लेख अभिलेखों में प्राय सूर्य देवता शमाश के साथ ही हुआ है। अदाद की पत्नी का नाम शाला है। (भ. श. उ.)