अक्षयतृतीया वैशाख के शुक्ल पक्ष की तृतीया अक्षय तृतीया कहलाती है। हिंदुओं के अनेक धार्मिक पर्वों की तरह इस तिथि का भी स्नान, दान संबंधी माहात्म्य है; परंतु कृषकों के लिए यह एक बड़ा पर्व इसलिए है कि इसी दिन वे विधिपूर्वक बीजारोपण का काम प्रारंभ करते हैं। (चं. म.)