अक्षकुमार रावण और मंदोदरी का पुत्र। वाल्मीकीय रामायण के अनुसार हनुमान द्वारा अशोक वाटिका के विध्वंस को रोकने के लिए पाँच सेनापति रावण द्वारा भेजे गए किंतु वे सब हनुमान द्वारा हत हुए। तब रावण ने अक्ष को भेजा। आठ घोड़ों से जुती गाड़ी पर सवार वह अशोकवन पहुँचा और हनुमान से युद्ध करते-करते मारा गया। प्रचलन में इस अक्षय कुमार भी कहा जाता है। (स.)