विजयनगरम भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के विशाखपटणम् जिले का एक नगर है जो विमलीपटम बंदरगाह से १७ मील, मद्रास से ५२२ मील उत्तर-पूर्व रेलमार्ग की हाबड़ा-पुरी-वाल्टेयर शाखा पर एक जंकशन है। यहाँ सैनिक छावनी है एवं विजयनगर के जमींदार का निवास स्थान भी है। नगर की जनसंख्या ७६,८०८ (१९६१) है। (सु.चं.श.)