वाटर्स, एमिली (१८४६-१९३३) बेल्जियन चित्रकार, जन्म ब्रुसेल्स में हुआ। 'हेस्टिंग्ज़ की लड़ाई' शीर्षक के चित्र से उसने रसिकों का ध्यान अपनी कला की ओर खींच लिया। पोरताएल और जेरामी से उसने शिक्षा ली। इटली की प्रवास यात्रा में सकी कृतियाँ बहुत प्रशंसित हुईं। बेल्जियन राजा ने भी इसका एक चित्र खरीद कर उसका उत्साह बढ़ाया। ब्रुसेल्स प्रदर्शनी में इसका एक चित्र सर्वोत्तम माना गया पर प्रौढ़ उम्र के अभाव में उसे पुरस्कार नहीं दिया गया। ३८० फुट लंबा और ४९ फुट चौड़ा 'केरो और नाइल नदी की कगार' शीर्षक चित्र बनाकर वह अमर हो गया। उसने रंगकांडियाँ द्वारा काफी व्यक्तिचित्र बनाए। (भाऊ समर्थ)