लोहित नदी चीन देश में, दक्षिण-पश्चिम सिंक्यांग प्रांत से निकलती है तथा भारत में नेफ़ा राज्य के लोहित जिले में हिमालय के पूर्वी मोड़ (syntaxiss) से प्रवेश करती है और पश्चिम दिशा में प्रवाहित होकर सादिया के समीप डिबांग नदी से मिलती है, जो ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है। ये दोनों नदियाँ यहाँ ब्रह्मपुत्र के मोड़ पर एक डेल्टा का निर्माण करती है। लोहित नदी की कुल लंबाई १९१ मील है। (राधिका नारायण माथुर.)