लोतो, लोरेंज़ो (Lotto, Lorenzo, १४८०-१९५५ ई.) इस इटालियन चित्रकार का जन्म वेनिस में हुआ। यह जीवन भर धर्मप्रधान चित्र ही बनाता रहा। वेनिस के कारमाईन चर्च, सान जिओ-वानी-ए-पोलो, असोला का कैथेड्रल, अंकोना के समीप मोते सान जुईस्तो आदि में उसकी बनाई धार्मिक चित्राकृतियाँ आज भी हैं। ्ख्राीस्त का क्रास पर चढ़ने का दृश्यचित्र, मोंतेसान् जुईस्तों में है। उसमें पुरुषाकार ऊँचाई की तेईस आकृतियाँ अंकित की गई हैं। इसके बनाए व्यक्तिचित्रों में से कुछ नमूने उत्कृष्ट कोटि के हैं। (भाऊ समर्थ)