लोखनेर स्टेफन (Lochner Stephen, १४००-१४५१) यह कोलों शैली का प्रमुख जर्मन चित्रकार था। सन् १४१४ से १४१८ तक कलारसिक पोप मार्टिन के पाँचवें पोप चुने जाने पर कोंस्टांस में विद्वानों और कलाकारों का आवागमन शुरू हुआ। अत: बाल्यावस्था में ही दरबारी समारंभ, दरबारी सजावट तथा अच्छी अच्छी चित्राकृतियाँ देखने का अवसर स्टेफन को बार बार मिलता रहा। नेदरलैंड की कला के कारण उसके चित्रों में यथार्थवादी शैली का प्रभाव दीखता है। कोलों शैली के चित्रों में चमकीले रंग का ही वह उपयोग करता रहा। उसके चित्रों के विषय परंपरानुसार धार्मिक कथा और उनके पात्र ही रहे हैं। उसकी कलाकृतियाँ गोथिक शैली से नैसर्गिक शैली तक के संक्रमण की सूचक हैं। शहर के भवनों की काँच की खिड़कियों में अंकित चित्र इसी शैली से बनाए गए हैं। (भाऊ समर्थ)