लैंप, हॉरिस (Lamb, Horace, १८४९ ई. - १९३४ ई.) अंग्रेज गणितज्ञ का जन्म इंग्लैड के स्टॉकपोर्ट नामक स्थान में २७ नवंबर, १८४९ ई. को हुआ। इनकी शिक्षा औवंस कॉलेज और ट्रिनिटी कॉलेज, कैंब्रिज, में हुई। १८७२ ई. में ये ट्रिनिटी कॉलेज के फैलो चुने गए और वही पर सहायक शिक्षक नियुक्त हुए। तदुपरांत १८७५ ई. से १९२० ई. तक ये मैंचेस्टर में गणित के प्रोफेसर रहे। ये द्रव्यगति विज्ञान के मान्य पंडित थे। १८७८ ई. में इन्होंने 'मैथिमैटिकेल थ्योरी ऑफ फ्लूइड्स' (Mathematical Theory of Fluids) और १८९५ में अपना प्रामाणिक ग्रंथ 'हाइड्रोडाइनेमिक्स' (Hydrodynamics) प्रकाशित किया। इनके संशोधित संस्करणों में ये अपने नवीन अन्वेषण बराबर सम्मिलित करते रहे। द्रव्यगति विज्ञान के अतिरिक्त इन्होंने तरग संचरण, वैद्युत प्रेरण और प्लेट के प्रत्यास्थ विरूपण पर भी अनेक शोधपत्र लिखे। इनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकें 'इनफिनिटसिमल कैलकुलस' (Infinitesimal Calculus), 'डाइनैमिकल थ्योरी ऑव साउंड' (Dynamical Theory of Sound), 'स्टैटिक्स' (Statics), 'डाइनैमिक्स' और हायर मिकैनिक्स (Higher Mechanics) हैं। (रामकुमार )