लेविस, जार्ज हेनरी (१८१७-१८७८) अंग्रेज दार्शनिक और साहित्यालोचक, जिसने मेरी आन इवांस (जार्ज इलियट) से स्नेहानुरक्त हो अपनी पत्नी से सबंधविच्छेद कर लिया। साहित्य में उसकी सर्वाधिक प्रसिद्ध रचना है 'गेटे का जीवन व कृतियाँ', तथा मनोविज्ञान में 'जीवन व मन (बुद्धि) की समस्याएँ'। मनोविज्ञान में कॉम्टे की तरह वह अंतर्दर्शन विधि का विरोधी नहीं था। उसकी सर्वाधिक महत्वपूर्ण देन शायद यह है कि उसने मानसिक विषय के अध्ययन के सामाजिक तथा ऐतिहासिक स्थितियों पर ध्यान रखना आवश्यक बताया। उसकी कुछ अन्य रचनाएँ हैं - 'दि स्पेनिश ड्रामा', 'ऑन ऐक्टर्स ऐंड दि आर्ट ऑव ऐक्टिंग', 'बायोग्रैफिल हिस्ट्री ऑफ फिलॉसफी', 'दि एनिमल लाइफ'।
(श्रीकृष्ण सक्सेना)