लियांग शिह यी (जन्म १८६९) क्वांगतुंग के निवासी एक राजनीतिज्ञ। इनकी सारी शिक्षा चीन में ही हुई और चीनी के सिवाय ये दूसरी भाषा नहीं जानते थे। ग्रेजुएट होने के पश्चात् ये तांग शाओ-यि (देखिए तांग शाओ-यि) के सचिव हो गए। अन्य सरकारी पदों पर भी इन्होंने काम किया। सन् १९१३ में ये वित्त उपमंत्री के पद पर रहे और १९२१ में मुख्य मंत्री बने। सन् १९२२ में लियांग पीकिंग छोड़कर चले गए। (जगदीशचंद्र जैन)