लॉक्यर, जोज़ेफ़ नॉर्मन, सर (Lockyer, Joseph Norman, Sir, सन् १८३६-१९२०), अंग्रेज खगोलज्ञ थे। ये रॉयल कॉलेज ऑव सायंस में खगोल भौतिकी के प्रोफेसर तथा लंदन की सौर भौतिकीय वेधशाला के निदेशक थे।

आपने सूर्य के धब्बों का अध्ययन किया, दिन के प्रकाश में सौर ज्वालाओं (अर्थात् सूर्यबिंब के चतुर्दिक्वाली लाल लपटों) के निरीक्षण की एक विधि ढूँढ निकाली तथा सूर्य के परिमंडल में हीलियम की उपस्थिति का पता लगाया।

'नेचर' नामक प्रसिद्ध वैज्ञानिक पत्रिका सन् १८६९ में आपने ही स्थापित की थी। (भगवानदास वर्मा)