लवेयें, अर्वेन ज़्हाँ जोज़ेफ (Leverrier, Urbain Jean Joseph, सन् १८११-१८७७), फरासीसी खगोलज्ञ, पैरिस की वेधशाला के निदेशक थे।

यूरेनस की गति की अनियमितता के आपके अध्ययन से एक नये ग्रह, नेप्चून, का पता लगा। आप द्वारा तैयार की गई ग्रहीय तथा सौर सारणियाँ नाविक पंचांग में प्रामाणिक मानी गई हैं।

आपको मौसम विज्ञान में भी अभिरुचि थी। विस्तृत क्षेत्र से एकत्रित की हुई मौसम संबंधी प्रति दिवस की रिपोर्टों से आपने तूफानों के मार्ग का पता लगाना तथा उनके सबंध में पूर्व सूचना देना आरंभ किया। इससे मौसम संबंधी मानचित्रों का विकास हुआ। (भगवानदास वर्मा)