ललितपुर स्थिति : २४�४८� उ.अ. तथा ७८�३०� पू.दे.। यह नगर, झाँसी जिले में स्थित है। यहाँ तिलहन, घी तथा पशुचर्म का व्यवसाय होता है। यहाँ अनेक हिंदू एवं जैन मंदिर हैं। प्रारंभ में यह अपने ही नाम के जिले का प्रशासकीय केंद्र था। यह जिला १८९१ ई. में झाँसी में मिला दिया गया। १८५७ ई. के स्वतंत्रता संग्राम के समय यहाँ के बुंदेले शासक ने कई लड़ाइयों के पश्चात् अंग्रेजों से समझौता कर लिया। (अजित नारायण मेहरोत्रा)