लंवान, फ्रांस्वा (१६८८-१७३७) फ्रांस का चित्रकार जो वहाँ के प्रसिद्ध चित्रकार बोशेर का गुरु था। वह वात्तों का समकालीन था। उसने वर्साइ में बहुत से चित्र अलंकृत किए हैं। उसके दो चित्र लंदन में भी प्राप्त हैं। वह सत्रहवीं शताब्दी की कलापरिपाटी का सिद्धहस्त कलाकार था पर वात्तों ऐसे शक्तिशाली कलाकार की शैली का उसपर जरा भी प्रभाव नहीं पड़ा। (रामचंद्र शुक्ल.)