रोदसी दो लोक अर्थात् द्यावा-पृथ्वी की युगल देवरूप में वैदिक धारणा के अनुसार दो बहनों अथवा पिता माता के रूप में एक दूसरे की ओर मुख किए, परस्पर घटवत् संबद्ध, आकाश और पृथ्वी की वैदिक संज्ञा है।