रेवती रेवत की कन्या और बलराम की पत्नी थीं। रेव या रेवत की माता जो ऋतवाच् ऋषि के शाप से, रेवती नक्षत्र के पतन से बने सरोवर में उत्पन्न हुई थी, इसी नाम से प्रसिद्ध है। बड़ी होने पर ऋषि ने इसका विवाह विक्रमशील के युवराज दुर्गम से किया था।