रेतघड़ी, या होराकाच समय के अंतराल को मापने का उपकरण है। इसे रेतकाँच भी कहते हैं। इसमें नाशपाती के आकार के काँच के दो बल्ब एक बारीक नली से शिरोबिंदुओं पर जुड़े होते हैं। बल्वों में कुछ रेत, या कभी कभी पारा, रखा होता है। निश्चित समय, जैसे १ घंटा या १ मिनट, में एक बल्ब के सभी रेतकण दूसरे
रेत घड़ी
बल्ब में पहुँच जाते हैं। यह नली के अभ्यंतर व्यास पर निर्भर करता है। उपकरण से यथार्थ समय का मापन नहीं होता। होराकाँच का उपयोग पहले गिरजाघरों में बहुत हुआ करता था। ब्रिटेन की पार्लियामेंट में सदस्यों को मतदान समय की सूचना देने के लिए आज भी दो मिनटवाला होराकाँच काम आता है। (माधवाचार्य)