रीम्ज़ फ्रंास के मार्न प्रदेश में, पैरिस से ९८ मील पूर्व-उत्तर-पूर्व स्थित, एक ऐतिहासिक नगर है। यहाँ कई ऐतिहासिक ज्वार भाटे आए हैं। ऑगस्टस की स्मृति में बनाया गया 'मार्स गेट' एक प्रसिद्ध कीर्तिस्तंभ है। यहाँ ऊनी कपड़ा अधिक बनायाा जाता है तथा शैपेन शराब का निर्माण भी होता है। शराब खड़िया की चट्टानों में बने कमरों में दबाकर रखी जाती है, ताकि वह उत्कृष्ट बन जाए लिनोलियम, कागज, मोमबत्ती, साबुन एवं बोतल आदि में निर्माण संबंधी कार्य रीम्ज़ में भी होते हैं। केक एवं विस्कुट बनाने के लिए यह नगर प्रसिद्ध है। (लेखराज सिंह)