रीड, वाल्टर (Read, Walter, सन् १८५१-१९०२) अमरीकन जीवाणु वैज्ञानिक तथा शल्य चिकित्सक थे। आप संयुक्त राज्य, अमरीका, सेना में चिकित्सक थे।

पीत ज्वर (yellow fever) के संबंध में खोज करने के लिए वैज्ञनिकों का जो मंडल क्यूवा भेजा गया था, आप उसके अध्यक्ष थे। आपने खोज निकला कि यह ज्वर संक्रमित मच्छर के काटने से होता है। इस रोग क नियंत्रण कैसे किया जा सकता है, यह प्रदर्शित कर आपने चिकित्सा विषयक आधुनिक अनुसंधान को महत्व की प्रगति प्रदान की। आपकी खोज के फलस्वरूप पैनामा की नहर के निर्माण में लगे कार्यकत्ताओं को पीत ज्वर से मुक्ति मिली और नहर का निर्माण संभव हो सका। (भगवानदास वर्मा)