रिचमंड, सर विलियम (१८४२-१९२१) इस अंग्रेज चित्रकार का जन्म लंदन में २९ नवंबर को हुआ। तीन वर्ष रॉयल अकादमी के स्कूल में अध्ययन करने के बाद सन् १८५९ में वह इटली गया था। यह यात्रा उसके कलाविकास में फलप्रद रही। वहाँ से लौटने पर उसने कई चित्र तैयार किए। सन् १८६५ में वह पुन: रोम गया और वहाँ चार-पाँच साल रहा। अपनी युवावस्था में वह पूर्व रैफेल कालीन चित्रों से प्रभावित था। वह आक्सफोर्ड में तीन साल तक स्लेड प्रोफेसर रहा तथा सन् १८९५ में रॉयल अकादमी में प्रोफेसर नियुक्त हुआ। वह सजावट कला में भी उन दिनों अग्रणी था। सन् १८९१ में उसने संत पाल कैथेड्रल की मोज़ेइक डिजाइन से सज्जा की। जार्ज फोनिक्स द्वारा बनाया गया उसका व्यक्तिचित्र लंदन की नेशनल गेलरी में विद्यमान है। (भाऊ समर्थ)