रिकार्डो, डेविड जन्म, १९ अप्रैल, १७७२; मृत्यु, ११ सितंबर, १८२३। चौदह वर्ष की उम्र में आपने लंदन के स्टॉक एक्सचेंज में कार्य करना आरंभ किया। आपने काफी धन और यश कमाया। सन् १८१४ में आपने अपने कार्य से अवकाश ग्रहण कर लिया और जमीन का एक बड़ा भाग खरीदकर रहने लगे। सन् १८१९ से लेकर मृत्युपर्यंत आप आयरलैंड से ब्रिटिश लोकसभा के सदस्य भी रहे।
जेम्स मिल के साथ विचार विनिमय, माल्थस के साथ पत्रव्यवहार, ऐडम स्मिथ की पुस्तक 'वेल्थ ऑव नेशंस' (Wealth of Nations) का अध्ययन एवं स्टॉक एक्सचेंज के अनुभवों के आधार पर आपने प्रिंसिपल्स ऑव पोलिटिकल इकॉनमी ऐंड टैक्सेशन (Principles of Political Economy and Taxation) की रचना की। इस पुस्तक के वितरण, मजदूरी, मूल्य, तथा लगान की समस्याओं पर विशेष रूप से विचार किया गया है।
लगान की परिभाषा करते हुए डेविड रिकार्डो ने कहा कि 'लगान भूमि की उपज का वह भाग है जो भूस्वामी को भूमि की प्राकृतिक तथा अक्षय शक्तियों के व्यवहार के बदले में दिया जाता है।'
रिकार्डो के अनुसार खेत के प्राकृतिक गुणों के कारण हुई बचत को ही लगान कहते हैं और भूस्वामी को इसे प्राप्त करने का अधिकार होता है। रिकार्डो के इस लगान सिद्धांत की बहुत आलोचना की गई है। मनुष्य को खेती करते समय यह ज्ञात नहीं रहता कि कौन सी भूमि सर्वोत्तम है। अत: भूमि की श्रेष्ठता पर लगान निर्भर नहीं है। अर्वाचीन अर्थशास्त्रियों के मतानुसार भूमि की दुर्लभता के कारण लगान उत्पन्न होता है, उसकी उर्वरा शक्ति के अनुसार नहीं।
'प्रिंसिपल्स ऑव पालिटिकल इकॉनमी' के अतिरिक्त रिकार्डो के विचार उनके निम्नलिखित निबंधों मे उपलब्ध हैं - (१) द हाइ प्राइस ऑव बुलियन, ए प्रूफ ऑव द डेप्रिसिएशन ऑव बैंक नोट्स (२) ऐसे ऑन द इंफ्लुएंस ऑव ए लो प्राइस ऑव कार्न ऑन द प्राफिट्स ऑव स्टॉक; (३) प्रोपोजल्स फार ऐन इकानॉमिकल ऐंड सिक्योर करेंसी। (दयाशंकर दुबे)