रानीगंज भारत के पश्चिमी बंगाल राज्य के वर्धमान जिले में कोयले की खानों के पास स्थित एक नगर तथा कोयला क्षेत्र है। यहाँ सर्वोत्तम श्रेणी का कोयला तथा कोक बनाने के लिए मिलाने लायक कोयला बेगुनिया, रामनगर तथा लायकडीह खानों में मिलता है। यहाँ की खानें छिछली हैं तथा बिना मंशीन के खुदाई होती है। नगर की जनसंख्या ३०,११३ (१९६१) (जगदीश सिंह)