राजमंड्रि (Rajahmndry) स्थिति : १७ उ. अ. तथा ८१ ४६ पू. दे.। यह नगर भारत के आंध्रराज्य के पूर्व गोदावरी जिले में, गोदावरी नदी के बाएँ किनारे पर, मद्रास शहर से ३६० मील उत्तर में स्थित है। नगर में गलीचे एवं कंबल के उद्योग हैं। नगरपालिका का संग्रहालय तथा डैमेर्ला आर्ट गैलरी नगर के दर्शनीय स्थान हैं। यहाँ की जनसंख्या १,३०,००२ (सन् १९६१) है। (अजित नारायण मेहरोत्रा)